145 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बड़े चेहरों के नाम आए सामने

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को दो स्मैक तस्करों को 145 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार मे बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस को स्मैक तस्करों ने कस्बे के दो बड़े तस्करों से स्मैक खरीदकर बेचने की बात बताई है। इसमें एक नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकीं है तो वहीं दूसरा आरोपी सभासद रह चुका है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने के साथ ही छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे मे काफी समय से स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है। पुलिस ने भिटौरा रेलवे स्टेशन से नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 15 भोलेनगर सराय निवासी कल्लू शाह उर्फ कटरी और फुरकान अली को गिरफ्तार किया है। इसमें कल्लू के पास 70 ग्राम और फुरकान के पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस को फुरकान और कल्लू शाह ने बताया कि स्मैक कस्बे के ही पूर्व सभासद शराफत, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी इमराना और सोनू कालिया से खरीदकर बेच देते है। इसके बाद मुनाफे को बांट लेते है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मगर बाकी अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इमराना पिछली बार चैयरमेन पद का चुनाव लड़ी थी लेकिन वह काफी कम अंतर से चुनाव हार गई थी। मगर इस बार नगर निकाय चुनाव से पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्मैक तस्कर चुनाव लड़ने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। इमराना का पति शाहिद उर्फ कल्लू भी वर्तमान में जेल में है। उसके पास से भी स्मैक बरामद हुई थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई नरेन्द्र सिंह, मुन्नू सिंह, हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह, कांस्टेबल सोनू कुमार, दिलदार, कौशिन्द्र कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *