बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विकास खण्ड परिसर फतेहगंज पश्चिमी मे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने किया। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया। रोजगार मेले मे मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, प्रधानाचार्य प्रेरणा चौहान ने चयनित हुए अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिन अभ्यर्थियो का चयन नही हुआ उन्हें निराश न होते हुए अन्य तिथियों में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली त्रिभुवन सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोजगार मेले में कुल 10 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 335 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कम्पनियों ने 144 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई, विश्व बैंक महिला कौशल विकास स्टाफ, आईटीआई स्टाफ एंव सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थिति रहे। मेले के सफल आयोजन हेतु एसी कटियार प्रधानाचार्य, आईटीआई बहेडी ने आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव