बरेली। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नल से जल योजना लागू होने के बाद जनपद के ग्रामीण अंचलों मे पीने के पानी की समस्या का निदान हो जाएगा। डीएम ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि बरेली जनपद के 1405 गावों के प्रत्येक घर को अगले दो वर्ष के अंदर ओवरहेड टैंक के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। प्रत्येक घर को पेयजल का निःशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि इस महात्वाकांक्षी योजना से बरेली के ग्रामीण क्षेत्रो में पीने के पानी की समस्याओं पर विराम लग जाएगा। जिसका सुखद परिणाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में बताया गया कि इस योजना का कार्य हैदराबाद की एक कम्पनी एनसीसी को आवंटित किया गया है। जिसने प्रारंभिक कार्य करना शुरु भी कर दिया है। डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मे इस परियोजना की 25 डीपीआर को अग्रसारित करने पर सहमति व्यक्त की गई। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार तथा एनसीसी कम्पनी के अधिकारियों समेत समिति के सभी सदस्यों ने बैठक मे भाग लिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सदस्य के रूप में शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव