आजमगढ़ – बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ रिचार्ज कूपन बेचने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी व्यक्ति ने शनिवार के दिन थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें आरोप लगाया है की मेरी 14 वर्षीय पोती 23 सितंबर की रात 9:00 बजे नजदीकी बरौना बाजार में गोविंदा राजभर पुत्र रामपलट राजभर के मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज करवाने गई थी। आरोप है की वहां गोविंदा राजभर ने किशोरी को बहला-फुसलाकर गांव के सिवान में ले जाकर दुष्कर्म किया और रात भर अपने साथ रखा। सुबह किशोरी रोती हुई घर आई और सारी आपबीती बताई तो हम लोगों ने आरोपी के पिता को बुलवाया। आगे कहा गया है की आरोपी का पिता धमकी देने लगा जिस पर मामला थाने पहुंचा। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हो पाई इसके बाद से आरोपी पक्ष बार-बार धमकी दे रहा था कि अगर पुलिस के पास गए तो जान से मार देंगे। शनिवार के दिन वह अपनी पोती को लेकर थाने पर आकर गोविंदा राजभर पुत्र रामपलट राजभर गांव खलीलपुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर के खिलाफ बलात्कार की तहरीर दिया । जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया हैं। वहीँ आरोपी फरार बताया जा रहा हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़