शेरगढ़, बरेली। बहेड़ी-शेरगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने एक गाड़ी से 14. 86 लाख के पुराने 500 व 1000 के नोट बरामद किए थे। पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में मुद्रा का मिश्रण परिचालन अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपीयो ने बताया कि वह पुराने नोट मुरादाबाद लेकर जा रहे थे। पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी की कॉल डिटेल निकाल रही है। आरोपियों ने पुलिस को तीन नंबर भी बताए है। जिनके कहने पर वे नोट मुरादाबाद लेकर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान शेरगढ़ अश्वनी कुमार सिंह ने बहेड़ी-शेरगढ़ बॉर्डर पर स्थित गन्ना सेंटर के सामने से पांच लोग अब्दुल खालिक पुत्र स्वर्गीय हाजी अब्दुल लतीफ निवासी इफ्तिकार आबाद थाना अनवरगंज जिला कानपुर, जमीर अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी वार्ड नंबर 18 मोहल्ला टांडा कस्बा व थाना बहेड़ी, सुभाष जोशी पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी वार्ड नंबर 14 मोहल्ला दूधिया मंदिर पहाड़गंज रुद्रपुर उत्तराखंड, प्रह्लाद सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम मानपुर पश्चिम रामपुर रोड हल्द्वानी एवं विनय यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव निवासी नेहरू नगर थाना नजीराबाद जनपद कानपुर को रात 12:30 बजे गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से सफेद फोर्ड फिएस्टा गाड़ी नंबर यूके 04 K 0330 बरामद हुई। उनके खिलाफ थाना शेरगढ़ में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पुरानी करेंसी को मुरादाबाद लेकर जा रहे थे। मुरादाबाद पहुंचने के बाद फोन पर उन्हें किसी युवक से मिलने के बारे में बताया जाता इससे पहले ही वह पकड़ गए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 14 लाख 86 हजार के पुराने नोटों के साथ कानपुर के दो तस्करों और उत्तराखंड के दो तस्करों और एक बहेड़ी के तस्कर को गिरफ्तार किया था।।पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विकास कुमार, कांस्टेबल सुहैल, विशेष खोखर, हिमांशु यादव थाना शेरगढ़, उप निरीक्षक अब्बास हैदर, हेड कांस्टेबल तैय्यब अली, कांस्टेबल विकास रवि प्रताप, चालक जितेंद्र राणा एसओजी शामिल रहे।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव
14.86 लाख रुपए के पुराने नोट के साथ पांच गिरफ्तार, भेजा जेल
