भदोही- ग्राम स्वराज अभियान 14 से 5 मई तक मनाये जाने के रणनीति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डे-टू-डे कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करे। उन्होंने कहा समाज के अन्तिम पंक्ति में बैठक व्यक्ति को सरकार के योजनाओं से लाभ देकर व्यक्ति के चेहरे पे मुस्कान लाना हम अधिकारियों का दायित्व है इसे निष्ठा/ईमानदारी से लगकर सरकार की याजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को शत्-प्रतिशत कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्वरोजगार योजना भदोही से शुरू हुई थी अब पुरे देश में लागू किया जा रहा है यह गर्व की बात है। कुछ ऐसे ही नवीन अभिनव का प्रयोग करे जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक सामंजस्व को बढ़ावा देना गरीब ग्रामीण घरो तक पहुंचना वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों पर फीडबैक लेना नई पहलों का अपनाना, किसानो की आय को दुगुना करने पर ध्यान केद्रित करना, आजीविकास के मौको में वृद्धि और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं जैसे कि स्वच्छता पर पुनः जोर देना और पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करना है। यह भी सुनिश्चित करने के हर सम्भव प्रयास किये जाने चाहिए कि अभियान में समुदाय के सभी वर्गो की सहभागिता हो और अभियान अर्थपूर्ण, प्रेरणादायक और सूचना प्रदायक हो। इसके लिए लोगो को एकत्रित करने महिला स्व-सहायता समूहों की सहभागिता, सूक्ष्म योजना, पंचायतों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की अभिमुखता और व्यवस्थित निगरानी की आवश्यकता होगी। यह भी कहे कि महत्वपूर्ण दिवसों को जैसे 24 अपै्रल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अपै्रल 2018, ग्राम स्वराज दिवस और 5 मई 2018 आजीविका दिवस स्व-सहायता सम्मेलन की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित ब्यौरे अनुबंध में दिये गये थे, जिलाधिकारी ने बताया कि 14 अपै्रल 2018 को अम्बेडर जयंती को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जायेगा। भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जायेगा, एवं राष्ट्रीय जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0सिंह0 निर्देश दिया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री देश की सीधें संबोधित करेगे। तथा 18 अपै्रल 2018 को स्वच्छ भारत पर्व ग्राम पंचायतों खास तौरा पर गैर ओ0डी0एफ0 पंचायतों में स्वच्छता आंदोलन चलाया जायेगा, एवं ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 ग्राम पंचायत बनाने के प्रयासों को तेज किया जायेगा, ओ0डी0एफ0 प्लस की प्रक्रिया को फास्ट टैªक पर लाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी को निर्देश दिया। यह भीे कहे कि 20 अपै्रल 2018 को उज्जवला पंचायत मंत्रालय द्वारा एल0पी0जी0 की सुरक्षा और उपयोगिता के बारे में उज्जवला लाभार्थियों को साफ ईधन के उपयोग के स्वास्थ्य लाभों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एलपीजी पंचायत बैठको सम्बोधन किया जायेगा, कि मॉनीटरिंग करने हेतु जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया। 24 अपै्रल 2018 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर इस दौरान ई-पंचायत पुरस्कार, पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों सभाओं को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारो का वितरण प्रधान मंत्री द्वारा किया जायेगा, के मॉनीटरिंग हेतु जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया। ग्राम पंचायत स्तर पर 28 अपै्रल 2018 को ग्राम शक्ति दिवस कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जायेगा, इस दिन लाभार्थियों को महत्वपूर्ण योजनाओं के हक प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आदि को प्रदान किया जायोगा। लाभार्थियों को लाभ के लिए विभिन्न जिला स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि 30 अपै्रल 2018 को आयुष्मान भारत अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जायेगा, तथा चिकित्सा बीमा/आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों को प्रसारित की जायेगी, प्रत्येक पात्र परिवार के लिए अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए एक अभियान शुरू किया जायेगा, एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रसारित की जायेगी। 2 मई 2018 को किसान कल्याण कार्यशाला ब्लाक/प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कौशल विकास मेला तथा आजीविका 5 मई 2018 को मनाया जायेगा। राष्ट्रीय राज्य और जिला/ब्लाक स्तर पर आजीविका दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान में अधिकारी अपने दायित्वों को मन भॉव से कार्य करके गरीबो के चेहरे पर मुस्कान लाये। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नही होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0बी0मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्वत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0सिंह, सी0डी0पी0ओ0 रविश्वर राव एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी