14 माह पूर्व की थी लव मैरिज, अब युवती की गला दबाकर हत्या

नवाबगंज, बरेली। 14 माह पूर्व लव मैरिज करने वाले पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति पत्नी और परिजनों के साथ हरियाणा के जिला जींद चौक मे रह रहा था। बदायूं के कस्बा बिसौली के मोहल्ला बद्री प्रसाद कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री मुस्कान (20) का नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा कोठी निवासी अभिषेक पुत्र सुनील गोस्वामी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर मुस्कान के परिजनों ने अभिषेक के साथ 14 माह पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया था। अभिषेक हरियाणा मे कबाड़ का काम करता है। वह पत्नी मुस्कान और परिजनों के साथ हरियाणा के जिला जींद चौक मे रह रहा था। आरोप है अभिषेक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान की फांसी लगाकर हत्या कर दी। इसकी सूचना जब मुस्कान के परिजनों को हुई तो वह प्रातः उसकी ससुराल कुंडरा कोठी पहुंचे तो मुस्कान मृत अवस्था मे पड़ी मिली। परिजनों का कहना है कि मुस्कान की हत्या बरेली मे की गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अभिषेक दहेज की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर अभिषेक ने परिजनों संग मिलकर मुस्कान को फंदे पर लटका कर मार डाला है। परिजनों ने बताया कि मुस्कान हरियाणा मे पति और ससुराल के साथ रह रही थी। ससुराल वालों ने रात मे ही हरियाणा मे उसके साथ मारपीट की और नवाबगंज अपने गांव कुंडरा कोठी लाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। दहेज के लिए की गई विवाहिता की हत्या से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में विवाहिता के परिजन थाने पहुंच गए और आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *