बरेली। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 3317 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित 14 शिक्षकों को एनआईसी में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिसमें बरेली के 15 में से 14 चयनित शिक्षकों को एनआईसी मे नियुक्ति पत्र दिए गए। एक चयनित शिक्षक अनुपस्थित रहा। ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री ने कई शहरों के शिक्षकों से बात की लेकिन इस बार बरेली के शिक्षकों से बात नहीं की। शुक्रवार को करीब एक बजे लखनऊ में कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें मुख्यमंत्री ने चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने शिक्षकों से मेहनत के साथ पढ़ाने को कहा। इसके साथ ही बरेली मे शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, बिथरी विधायक प्रतिनिधि हिमांशु मिश्रा और डीएम नितीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। इन लोगों को नियुक्ति पत्र के साथ ही स्कूल भी आवंटित कर दिए गए। जिले के आसपास ही स्कूल मिलने से शिक्षक बेहद खुश दिखे। बरेली को मिले 15 शिक्षकों में नौ पुरुष और छह महिलाएं हैं। इस दौरान जेडी डॉ प्रदीप कुमार, डीआईओएस डॉ अमर कांत सिंह, डॉ लोकेश चन्द्र, डॉ सुभाष चन्द्र मौर्या आदि भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव