बरेली। 14 जनवरी को नौंवा गौरव सेनानी सम्मान समारोह जाट रेजीमेंट सेंटर के ग्राउंड पर मनाया जाएगा। जिसमें सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके पूर्व सैनिकों का सम्मान होगा। गौरव सेनानी समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को उत्तर भारत एरिया के कर्नल वेटरन विनोद कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमे बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमे आयोजन को धूमधाम से करने को लेकर चर्चा हुई। बताया गया कि सभी जिलों से दो-तीन हजार पूर्व सैनिक और उनके परिवार वाले कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसकी जिम्मेदारी बरेली और आसपास के जिलाध्यक्षों को दी गई। बताया गया कि कार्यक्रम मे सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके गौरव सैनानियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कैप्टन उमेश राठौड़, प्रथमेश गुप्ता, केएस रावत, यशवीर सिंह, राधेश्याम, कैप्टन राम लाल, रमेश कुमार, मनोज पाठक, गोधन लाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव