बरेली। 14 महीने पहले परिवार से बिछड़ी 10 साल की शमा सोमवार को परिजनों को मिल गई। परिवार के लोगों की आंखें खुशी से भर आईं। सोमवार शाम को परिजन बच्ची को अपने साथ ले गए। बदायूं के थाना कुंवरगांव के गांव अमलिया निवासी शमशेर ने बताया कि 14 माह पहले वह अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी शमा के साथ ससुराल अंबेडकरनगर गए थे। ससुराल से उनकी बच्ची अचानक से लापता हो गई। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने बताया कि जीआरपी को बच्ची बरेली जंक्शन पर अकेली मिली थी। जीआरपी ने चाइल्ड लाइन की टीम को बच्ची को सुपुर्द कर दिया था। शुरुआत मे बच्ची को वार्न बेबी फोल्ड में भेजा गया था। इसके बंद हो जाने के बाद उसे रामपुर भेजा गया। जनवरी से बच्ची बरेली मे थी। काउंसलिंग मे बच्ची ने चाइल्ड लाइन की टीम को नाना नानी के घर का पता अंबेडकरनगर बताया। इसके बाद से ही चाइल्ड लाइन उसके माता पिता को तलाश कर रही थी। चाइल्ड लाइन ने काफी कोशिश के बाद अंबेडकरनगर में अकबरपुर के प्रधान से संपर्क किया। इसके बाद नाना नानी से संपर्क कर बच्ची की शिनाख्त कराई और माता पिता का पता और मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया। परिजनों से बात होने पर उन्हें बच्ची के बारे में जानकारी दी। सोमवार को परिवार के लोग बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के सामने पेश होने के बाद बच्ची को लेकर घर रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव