सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा स्थित सुल्तान शाह बाबा की दरगाह पर चल रहे 138वें सालाना उर्स-ए-सुल्तानी का शनिवार को कुल की रस्म के साथ समापन हो गया। कुल मे हजारों की संख्या में जायरीन ने भाग लिया। परसाखेड़ा स्थित सुल्तानी मैदान पर हर साल की तरह इस साल भी उर्स-ए-सुल्तानी शानो-शौकत के साथ मनाया गया। उर्स मेला कमेटी के सदर नाजिम उद्दीन, नायब सदर मास्टर गुलाम मोहम्मद, सेक्रेट्री मुंशी रजा खां एडवोकेट ने बताया कि उर्स की शुरुआत बीते तीन व चार नवंबर को तकरीर के साथ हुई थी। पांच से आठ नवंबर तक जबरदस्त कव्वाली का मुकाबला चला। शनिवार को दोपहर 2.40 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो गया।उर्स मे इस दौरान भारी संख्या में जायरीन जुटे। उर्स के आयोजन में मुख्य रूप से नाजिमउद्दीन सदर, मास्टर गुलाम मोहम्मद नायब सदर, मुंशी रजा खां एडवोकेट सेक्रेट्री, शाकिर हुसैन मेला इन्चार्ज, हाजी मसीत खां ठेकेदार नायब सेक्रेट्री, मुशताक हुसैन नायब सेक्रेट्री, शहाबुद्दीन नायब मेला इन्चार्ज, इरफान, जहांगीर उद्दीन लंगर इन्चार्ज आदि का योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव