बरेली। जोगीनवादा कांवड़ियों पर हुए लाठीचार्ज के पांच घंटे बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला कर दिया गया। शासन की ओर से रविवार की देर रात उनके तबादले का आदेश जारी कर दिया गया। उनकी जगह सीतापुर के एसपी सुशील घुले चंद्रभान को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। प्रभाकर के तबादले को जोगी नवादा मे कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान हुए बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी सादगी और ईमानदार छवि के अलावा अपने तबादलों के लिए भी चर्चित रहे हैं। 13 साल की सेवा के दौरान प्रभाकर चौधरी का 21 बार तबादला किया जा चुका है। वह कई जिलों मे एसएसपी और एसपी रह चुके हैं। बरेली मे उन्होंने चार महीने पहले ही पुलिस कप्तान की कमान संभाली थी। अब उन्हें 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है। प्रभाकर चौधरी मूलरूप से अंबेडकरनगर के रहने वाले है। उन्होंने बतौर अंडरट्रेनिंग एएसपी नोएडा मे जॉइन किया था। इसके बाद उन्हे एएसपी के पद पर ही आगरा, जौनपुर और फिर वाराणसी भेजा गया। कानपुर नगर के एसपी सिटी तक रहे। जनवरी 2015 में प्रभाकर चौधरी को ललितपुर जिले का एसपी बनाया गया। यहां वह 11 महीने तक रहे। ललितपुर के बाद इंटेलिजेंस मुख्यालय में तैनात रहे। प्रभाकर चौधरी देवरिया, बिजनौर, बलिया, बुलंदशहर और कानपुर देहात मे बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं। वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ और आगरा मे एसएसपी रहे। इसी साल मार्च में बरेली के एसएसपी पद पर प्रभाकर का तबादला हुआ था। तब उन्होंने बताया था कि यह उनका 19वां जिला है। मेरठ ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां आईपीएस प्रभाकर चौधरी बतौर एसएसपी एक साल से अधिक रहे।।
बरेली से कपिल यादव