13 वाहनों के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

सोनभद्र/रेणुकूट – पिपरी पुलिस ने चोरी की 13 दो पहिया वाहन के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आज पिपरी थाने पर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया गया। बीते कई माह से पिपरी पुलिस को क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने की खबर मिल रही थी। इनके द्वारा चोरी के दोपहिया वाहनों को लाकर आसपास के इलाकों में बेचने की सूचना से पुलिस हलकान हो गई थी। मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरी की एक टीम गठित कर चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। मंगलवार की रात में पिपरी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र राय क्षेत्र में गश्त पर निकले थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राबर्ट्सगंज की तरफ से दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रेणुकूट की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश सिंह अपने हमराहियों के साथ मुर्धवा मोड़ तिराहे पर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी कुछ ही देर में रावर्टसगंज से दो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को आते देख पुलिस ने जब रोकना चाहा वह तेज गति से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। वाहनों का पेपर न दिखा पाने पर कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों में ऐनुल अहमद पुत्र जुल्फिकार निवासी भारत गंज थाना मांडा खास इलाहाबाद, महताब कादरी उर्फ कल्लू पुत्र कमरुद्दीन, जावेद अख्तर उर्फ मेजर पुत्र कमालुद्दीन निवासी दर्जी मार्केट, अहमद रजा उर्फ छोटे पुत्र इसरार अहमद निवासी रेणुकूट थाना पिपरी के निवासी बताए गए। इनकी निशानदेही पर 13 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया जिसमें पांच टीवीएस अपाचे, पांच हीरो पैशन प्रो, एक-एक स्प्लेंडर प्लस, सुपर, सुपर स्प्लेंडर, सीडी 100 बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पिपरी थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र सुभाष चंद्र चंद्र राय, रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह यादव सम्मिलित रहे। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार नगद पुरस्कार की घोषणा किया।

रिपोर्टर-:सर्वेश सिंह रेनुकूट सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *