बरेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपिक डाउनलोडिंग से संबंधित योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान जोड़े गए ऐसे नए मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, उन्हें ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने की सुविधा प्रदान की गई थी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में ऐसे नए मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है और ई-ईपिक डाउनलोडिंग नहीं की है, वे समस्त नए मतदाता इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने ई-ईपिक को डाउनलोड करें। मतदाताओं की जागरूकता एवं सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पदाभिहित स्थलों, पोलिंग स्टेशनों पर 13 मार्च को कैम्प आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नए मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव