हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज मे 13 वर्षीय छात्र की छुरी से गला रेतकर की गई हत्या को करीब दो माह बीत चुके है। मगर अब तक इस मामले में कोई नतीजा नही निकला है। ऐसे मे सीओ नवाबगंज ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मामले की नये सिरे से जांच शुरू कराई है। उनका दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। थाना हाफिजगंज के गांव बंजरिया निवासी किसान राकेश शर्मा का बेटा आशीष शर्मा (13) कक्षा आठ का छात्र था। आठ नवंबर की शाम कोई व्यक्ति उसे घर से बुलाकर ले गया और छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन उसका शव गांव के ही पास भूदेव के खेत मे पड़ा मिला था। कुछ ही दूरी पर घटना मे प्रयुक्त छुरी भी बरामद हो गई थी। इस मामले मे राकेश शर्मा ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद मे उन लोगों ने गांव के कुछ लोगों पर तंत्रक्रिया के चलते उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। सभी बिंदुओं पर पुलिस ने जांच की लेकिन कोई नतीजा नही निकला और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पिछले दिनों सीओ हर्ष मोदी को नवाबगंज सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद उन्होंने पूरे केस का अध्ययन करने के बाद गांव जाकर घटना के बारे मे लोगों से जानकारी ली। सीओ का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए अब नये सिरे से जांच शुरू कराई गई है। सभी बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव