13वीं औद्योगिक श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

*मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है खेल प्रतियोगिताएं-वर्मा
*उपायुक्त ने किया श्रमिक खेलकूल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
हरियाणा/रोहतक- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित 13वीं औद्योगिक श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त आरएस वर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हूड्डा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। वहीं अध्यक्षता उप श्रम आयुक्त परमजीत ढुल ने की। पिछले साल हुए खेलों में सर्वोत्तम खिलाड़ी चुनी गई महिला खिलाड़ी नीलू राय ने खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई।
खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की दौड़ का शुभारंभ करने के पश्चात मुख्यातिथि उपायुक्त आरएस वर्मा ने प्रतियोगिता में आए सभी प्रतिभागियों को अपने संबोधन में होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रमिक खिलाड़ियों का एक ऐसा वर्ग है, जो पूरा साल दिनभर मेहनत करता है।
उनका कहना था कि ऐसी प्रतियोगिताएं उनको मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाती हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन कहावत के अनुसार प्रथम सुख निरोगी काया को सार्थक करती यह प्रतियोगिता आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मजबूती प्रदान करेगी।
उपायुक्त वर्मा ने प्रतिभागियों को आगामी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को हार जीत की परवाह ना करते हुए एक मजबूत जज्बे के साथ खेलना चाहिए और यहां पहुंचे खिलाड़ी जो जीवनयापन के लिए मेहनत करते, जूझते हुए मंडल स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचे है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रतियोगिता उनके लिए शानदार और यादगार बनेगी। सभी खिलाड़ी यहां से अच्छे अनुभव लेकर के जाएं ताकि आगामी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर तरीक़े से तैयार कर सकें।
उप श्रमायुक्त परमजीत ढुल ने मुख्यातिथि व सभी खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यत: कन्यादान योजना, लड़कों की शादी पर अनुदान योजना, कार्यस्थल पर श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर राहत राशि योजना, प्रसूति के लिए योजना आदि के बारे में श्रमिक खिलाड़ियों को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा, श्रम कल्याण अधिकारी विकास हूड्डा, सहायक लेबर आयुक्त विश्वप्रीत हुड्डा, प्रिंसिपल श्रीमती रेणु खत्री सहित विभाग के अधिकारी, विभिन्न कंपनियों से दर्शकों के रूप में पहुंचे सैंकड़ों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *