झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की। पुलिस ने कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारते हुए एक हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हजारों लीटर लहन नष्ट किया।
एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर बबीना थाना प्रभारी आलोक सक्सेना ने अपनी टीम के साथ आज कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने अभियान चलाते हुए ग्राम बैदोरा में कबूतरा डेरों पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने 1220 लीटर कच्ची शराब और उपकरण समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ पुलिस ने मौके पर लगभग 8 हजार लीटर लहन नष्ट किया। पकड़े गये लोगों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपना नाम गंगे कबूतरा, सिकंदर, कोमल राजपूत, बलवीर सिंह और धर्मेन्द सिंह निवासी बैदोरा बबीना बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही की।
रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा झांसी