बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस में मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12 लाख रुपये की 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विकास भवन के पास बारादरी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। आरोपी मुबारिक पुत्र असफाक थाना किला क्षेत्र के स्वाले नगर नवदिया को रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले वह जुआ और सट्टा जैसे अवैध धंधें करता है। इस मामले मे जेल भी जा चुका है। हाल ही मे पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण उसने सट्टे का काम बंद कर दिया था। तेजी से पैसा कमाने के लालच में उसने उत्तराखंड के किच्छा से कम दाम में स्मैक खरीदी और बरेली के गगापुर, रोडवेज, किला और झुमका चौराहा जैसे इलाकों मे फुटकर मे बेचता है। गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर मुबारिक पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। जुए और सट्टे के मामले में जेल भी जा चुका है। अब पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, दरोगा अखिलेश उपाध्याय, सौरभ तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, प्रदीप कुमार और कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव