वाराणसी- रोहनिया थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप की कोशिश और हत्या का आरोपी पकड़ा गया ।इस सनसनीखेज मामले में हत्यारा कोई और नही, बल्कि लड़की के घर आने जाने वाला परिचित ही निकला।
एसएसपी आनन्द कुलकर्णी ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी राजेश पटेल को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन भी महिला के घर पर राजेश पटेल गया था और उसके पहले घर के बाहर ही जमकर शराब पी थी।
घर पर दो बच्चे छत पर सो रहे थे और बच्चों की माँ अपने मायके गई हुई थी। इसी का फायदा उठाकर राजेश नाबालिग लड़की के पास गया जब वो सो रही थी और दुष्कर्म की कोशिश भी की और सफल न होने पर लड़की को ईट-पत्थर से मारने के बाद हसिया से गला रेत दिया और फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी आज वाराणसी से भागने की फिराक में था की इससे पहले ही के मोहनसराय टेम्पो स्टैंड से राजेश को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त राजेश पटेल द्वारा बताया गया 19 सितम्बर की रात को ग्राम बरोरनपुर थाना रोहनियां में नाबालिक युवती के घर में शारीरिक सम्बन्ध बनाने में असफल होने पर उसकी हँसिया व ईंट से मारकर हत्या किया हूँ। राजेश ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा जिस पर खून लगा है तथा मृतका के पहने कपड़े एवं घटना के दिन पहना हुआ अपनी कमीज छिपा कर रखा हूँ, साथ ही घटना में प्रयुक्त हँसिया घबराहट में मैने मृतका के घर पर ही छोड़ दिया था।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा मृतका के पहने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त रक्त लगा ईँट का टुकड़ा एवं हत्या के समय अभियुक्त द्वारा पहना कमीज जिस पर रक्त के धब्बे मौजूद हैं बरामद किया गया।अभियुक्त को
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश गुप्ता, उ.नि. महमूद आलम, उ.नि. जनक चौकी प्रभारी मातलदेई, अनूप कुशवाहा, सहित पुलिस टीम शामिल थीं।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी