बरेली। जनपद मे बुधवार को डिजिटल उपस्थिति के विरोध के बीच 12 शिक्षक-कर्मचारी संघों ने संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के गठन का ऐलान किया। 12 संगठनों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा, टीएससीटी, अटेवा, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, टीईटी शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन, परिषदीय अनुदेशक एसोसिएशन और प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शामिल रहे। बीएसए ऑफिस के सभागार मे हुई बैठक मे तय हुआ कि प्रदेश से जिस संगठन का जैसा कार्यक्रम होगा। उसमें सभी संगठन मिलकर भाग करेंगे। नरेश गंगवार ने कहा कि सभी संगठनों के जिला प्रमुख संयोजक के रूप मे कार्य करेंगे। प्रियंका शुक्ला ने कहा कि अब सभी लोग एक ही बैनर के तले आगे की लड़ाई लड़ेंगे। सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि सभी लोग अपनी जायज मांग मजबूती से उठाएं। केसी पटेल ने कहा कि यह मोर्चा सिर्फ अभी के लिए नही आगे भी इसी तरीके से काम करेगा। इस अवसर पर राजेंद्र गंगवार, हेमंत कुमार, राज पालयाल, अनुज वीर गंगवार, रूप किशोर गंगवार, महेंद्र गुर्जर, भानु प्रताप सिंह, तपन सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव