12 मुन्नाभाई गिरफ्तार: एमबीबीएस की परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये कर रहे थे नकल

*सख्त पहरे और तलाशी के बाद भी आखिर किसके इशारे पर चल रही थी नकल

*आखिर पर्दे के पीछे रहने वाले क्यों नही होते बेनकाब

मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में उस समय हड़कम्प मच गया जब कॉलेज में एमबीबीएस की परीक्षा दे रहे 12 मुन्ना भाई नकल करते फ्लाईंग स्क्वायड की टीम द्वारा पकड़ लिए गए । मेरठ से आई टीम ने छात्रों को तलाशी के दौरान ब्लूटूथ के जरिये नकल करते हुए रंगे हाथो पकड़ा है ।

जानकारी के अनुसार इन 12 मुन्ना भाई द्वारा सिर की बिग ,बनियान व अंडर वियर में ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस लगाकर नकल की जा रही थी ।बताया तो यहां तक भी जा रहा है की कुछ मीडियाकर्मियों के साथ भी कवरेज के दौरान मार पीट की गई है और तो और उनके कैमरे तक छीनने का प्रयास किया गया।

मेरठ से यहां पहुंची टीम ने छात्रों से बरामद सभी वस्तुओं को सील करके यूनिवर्सटी भेज दिया है ।टीम द्वारा की गयी छापेमारी की सूचना मिलते ही सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ कॉलेज पंहुचे और मामले की जानकारी ली।

बता दें मामला शहर के जैन डिग्री कॉलेज का है जहां मेडिकल कॉलेज के छात्रों की एमबीबीएस की परीक्षा चल रही थी ।एक गुप्त सूचना के तहत मेरठ की फ्लाइंग स्कवायड टीम ने कॉलेज में छापेमारी कर दी ।छापेमारी होते ही नकलचियों में हड़कम्प मच गया टीम ने कक्ष में बैठकर परीक्षा दे रहे छात्रों की तलाशी ली तो सारे भेद खुलते चले गए ।जिसमे एक दर्जन मुन्ना भाई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये नकल करते पकड़े गए हैं।

टीम द्वारा बताया गया कि छात्रों द्वारा ब्लूटूथ को सिर की बिग ,बलियान और अंडरवियर में छिपाकर नकल को किया जा रहा था । टीम ने सभी छात्रो से बरामद नकल सामग्री और छात्रों के डोकेमेन्ट को सील करके यूनिवर्सिटी में भेज दिया है ।वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *