चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहां आज प. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने एक युवक को महगे स्मार्टफोन्स के साथ गिरफ्तार किया है बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 12 लाख रुपया बताई जा रही है।
बतादे की रेलवे उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पीडीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी के जवान जीआरपी प्रभारी आर के सिंह के निर्देश पर जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही थी। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1/2 के पश्चिमी छोर शहीद बाबा मज़ार के पास खड़े एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ किया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से 55 महेंगे स्मार्टफोन बरामद हुआ। जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ की। और मामले का खुलासा करते हुए पीडीडीयू जीआरपी प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम नयन सुल्तान है जो कि पश्चिम बंगाल निवासी है। बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त रेलवे स्टेशनों तथा भीड़ भाड़ वाले इलाके से मोबाइल चुरा कर बेचने का काम करता है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
रंधा सिंह चन्दौली