118.09 करोड़ का बजट पेश!भदोही में पहली बार सबसे बड़ा बजट: अशोक

भदोही- बुधवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद में नपा बोर्ड की बैठक नपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे। बैठक में सर्व प्रथम अधिशासी अधिकारी ने 2018 व 19 के अनुमानित आय 106.59 करोड़ का प्रस्ताव पढ़कर सुनाया जिस पर उपस्थित सभासदो ने एक स्वर से प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में पारित कर दिया। बैठक में जलनिकासी समस्या पर कई सदस्यो ने सवाल उठाये और सुझाव दिया। नाला सफाई प्रस्ताव पर 9 लाख के खर्च पर ईआे ने सुझाव दिये जिसमें उनका तर्क सीवर लाईन निष्प्रोज्य हो चुके है। बैठक मेें यह निर्णय लिया गया कि प्राप्त होने वाली कुल आय का 60 प्रतिशत हिस्सा विकास कार्यो , जनसुविधाआे , जलापूर्ति मार्ग प्रकाश एवं स्वास्थ्य संबन्धित जरूरतो पर व्यय होगा। कहा कि वित्तीय वर्ष 2018 -19 में अर्जित होने वाले अनुुमानित 106.59 करोड़ का आंकलन किया गया है तथा वर्ष के आरंभ में 11.50 करोड़ प्रारंभिक अवशेष का अनुमान है। जिसे मिलाकर 118.09 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमे कर्मचारी के वेतन के अलावा विकास कार्यो पर वर्ष भर में होने वाले व्यय१117.96 करोड़ का अनुमान है। इस प्रकार वर्ष के अंत में 13,15,000 लाख बचत प्रस्तावित है। जिसको सदस्यो ने सर्वसम्मत के साथ पारित किया। इस दौरान चेयरमैन अशोक जायसवाल ने विधायक निधि से नगर में हैंडपंप मांग किया। कहा कि पालिका को निजी संसाधनो एवं शासन द्वारा प्राप्त होने वाली अनुमानित आय से विकास कार्यो एवं जनता की सुविधाआे पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नही है। उन्होंने कहा कि भदोही बोर्ड की बैठक में यह इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। जिसमें नगर के विकास के लिए इतना बड़ा बजट पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर को सजाने व सवारने में कोई कोर कसर नही छोड़ा जायेगा और आने वाले समय में भदोही नगर पालिका माडल नगर पालिका के रूप में जाना व पहचाना जायेगा। बैठक में घमहापुर सभासद महेन्द्रनाथ बिन्द ने कहा जलनिकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरने पर बैठने का काम करूँगा। हिम्मतपुर बकुचिया सभासद हसीब खां ने वार्ड वासियो के लिए नाव की मांग कर कटाक्ष किया । कहा वर्षाऋतु में मोहल्ला जलमग्न हो जाता है जिससे दो मोहल्लो के बीच संपर्क टूट जाता है।वार्ड 25 जमुन्द के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने पश्चिम तरफ आईपीपी की खराबी दूर करने का सुझाव दिया जिस पर तत्काल आदेश हुआ। बैठक में फीस वृद्धि पर निंदा प्रस्ताव भी पास हुआ। वहीं विधायक से सभी स्कूलो के साथ सामुहिक बैठक कर समस्या के समाधान का आग्रह किया गया जिस पर विधायक ने अपनी सहमति जताई तो वहीं अपने निधि से सभी धार्मिक स्थलो पर सोलर लाइट लगवाने की घोषणा किया। बोर्ड की बैठक के बाद मासिक बैठक संपन्न हुआ। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा ने किया। बैठक में नगर पालिका परिषद के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी रमेश सरोज, हेमंत , रंजिता, रचना देवी , मुन्नीलाल मो. अफसर, राकेश, जितेन्द्र, नसरून, नेहा परवीन, गिरधारी जायसवाल, संजय यादव, सुजीत यादव, मंदाकिनी, राधा देवी, साहबे आलम, जरीना , इरशाद अंसारी गुड्डू आदि सहित विधायक प्रतिनिधि ओम सिंह विनीत बरनवाल प्रिंस गुप्ता प्रभु सेठ आदि मौजूद रहे।
– पत्रकार आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *