बरेली। शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर स्टेट एजूकेशनल अचीवमेंट सर्वे होने जा रहा है। इसके तहत कक्षा तीन, कक्षा छह और कक्षा नौ के छात्रों की भाषा और गणित की परीक्षा होगी। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों की भाषा और गणित पर पकड़ का आंकलन होगा। छात्रों के स्तर को मापने के लिए स्टेट एजूकेशनल अचीवमेंट सर्वे होने जा रहा है। इसके लिए यू-डाइस के माध्यम से स्कूलों का रैंडम चयन किया गया है। परीक्षा की जिम्मेदारी डायट को सौंपी गई है। डायट प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि जिले के 1161 स्कूलों का चयन किया गया था। इनमें यूपी बोर्ड बेसिक के साथ ही सीबीएसई के स्कूल भी शामिल हैं। दो स्कूलों में छात्र नहीं होने के कारण 1159 स्कूलों में परीक्षा कराई जाएगी। स्कूल अपने तय समय से खुलेंगे। उसके बाद परीक्षा होगी। डायट और निजी संस्थानों के डीएलएड के छात्रों की ड्यूटी परीक्षा के लिए लगाई गई है। परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी। कक्षा तीन के छात्रों के लिए 60 मिनट, कक्षा छह के छात्रों के लिए 75 मिनट और कक्षा नौ के छात्रों के लिए 90 मिनट तय किया गया है। परीक्षा के एक हफ्ते के अंदर ओएमआर शीट पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। रिजल्ट के आधार पर छात्रों के शैक्षिक स्तर का आंकलन होगा।।
बरेली से कपिल यादव