बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने एक तस्कर को 114 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हुई स्मैक कीमत 13 लाख 68 हजार रुपये है। उसका एक साथी मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने उसे भी वांछित किया है। थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान रबड फैक्ट्री कालोनी मेन गेट के पास मुमताज पुत्र महताब शाह निवासी ग्राम ठिरिया खेतल को 114 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पूंछताछ मे मुमताज ने बताया कि वह यासीन पुत्र लालशाह निवासी माधोपुर इस्लामनगर थाना फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक खरीदकर लाया था और फुटकर मे पीने वाले व्यक्ति को बेचता है। यासीन अवैध स्मैक को तैयार कर बेचने का कारोबार करता है। पुलिस ने मुकदमे मे यासीन को भी बांछित कर तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव