11,130 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी सहायक अध्यापक बनने की उम्मीद, छोड़ी परीक्षा

बरेली। शहर मे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की पुरुष और महिला की लिखित परीक्षा शनिवार को 21 परीक्षा केंद्रों पर हुई। पहले दिन प्रथम पाली में 9764 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 7064 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें पहली पाली में 2824 और दूसरी पाली में 2874 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दोनों पालियों में 11,130 अभ्यर्थी परीक्षा मे अनुपस्थित रहे। पहली पाली में सुबह 9:00 से 11 बजे तक जनरल स्टडीज और सोशल साइंस की परीक्षा और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक 16 परीक्षा केंद्रों पर जनरल स्टडीज और बायोलॉजी की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को गहन चेकिंग से होकर गुजरना पड़ा। पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकल कर आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा को आसान बताया। पहली पाली और दूसरी पाली में आए अभ्यर्थियों ने इतिहास, भूगोल सोशल साइंस और राजनीति विज्ञान से संबंधित आए प्रश्नों का सरल बताया। दोनों पालियों में पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले दिखे। सभी सेंटरों पर परीक्षा के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। आला अधिकारी परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। रविवार को जिले में 19 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से 11 बजे तक जनरल स्टडीज और अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसमें 8832 परीक्षार्थियों का पंजीकरण है। दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे की पाली में जनरल स्टडीज और फिजिकल एजुकेशन की केवल छह केंद्रों पर परीक्षा होनी है। इसमें 2400 अभ्यर्थी पंजीकृत है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *