बरेली। 15वें वित्त आयोग से मिले अनुदान 60 करोड़ से वार्डों में विकास कार्य कराया जाएगा। इससे शहरवासियों की समस्याएं दूर होंगी। बरसात के मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए नगर निगम ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। 8 से 10 कॉलोनियों की सवा लाख आबादी को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। तीन किमी लंबा नाले का निर्माण 11.50 करोड़ की रकम से शुरू होगा। ये शहर के सबसे लंबे नालों मे से एक होगा। इसके अलावा सड़क, नाली, और पार्कों के विकास कार्यों को बैठक में स्वीकृति दी गई है। नगर निगम मे सोमवार को मेयर कार्यालय में आयोजित हुई 15वें वित्त आयोग की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद उन्हें बजट स्वीकृत कर दिया गया। मेयर डा. उमेश गौतम की अध्यक्षता में बैठक में सबसे पहले प्रस्तावित 60 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति दी गई। प्रमुख कामों में कुर्मांचल नगर से शुरू होकर डेलापीर, सौ फुटा होते हुए पीलीभीत मार्ग तक सबसे लंबा नाले के निर्माण पर चर्चा हुई। नाला बनने का प्रस्ताव को सबकी सहमति से स्वीकृत कर दिया। मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि शहर में कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से जनता परेशान थी। उनकी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बैठक में फैसला लिया गया। एयरफोर्स रोड पर आने वाली कॉलोनियां इसमे शामिल हैं। सवा लाख आबादी को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा भी अन्य कार्यों के लिए बजट पास किया गया है। इसी के साथ मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि बदहाल पार्कों को भी सुधारा जाएगा। इसके अलावा ओपन जिम लगेंगे। पीपीपी माडल पर पार्कों की देखरेख की जाएगी। सड़क व नाली के निर्माण भी किए जाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, मुख्य लेखा परीक्षक सतेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी भानु प्रकाश, समेत सहायक अभियंता आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव