•पूर्व में कई बच्चे हो चुके है घायल
•विद्युत विभाग को हैं बड़ा हादसे का इंतजार कई बार सूचना पत्र देने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही
वाराणसी- चोलापुर थाना क्षेत्र के नियारडीह कन्या जूनियर हाईस्कूल के कन्या पाठशाला के भवन के ऊपर से 11000 हजार बोल्टेज का तार कई वर्षो से लगा है।जिससे विद्युत तार व खम्भे जर्जर हालत में हो गये है किसी भी समय गिर भी सकते है इस तार विद्युत आपूर्ति ग्राम सभा बाबतपुर,रजला, गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती हैं।ऐसी परिस्थितियों में समय पर विद्युत तार व खम्भे को वहाँ से हटा कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था हो जायेगा।
पूर्व में इस विद्युत आपूर्ति से विद्यालय के कई बच्चे चपेट में आ चुके है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी