11 हजार दीयों से रोशन हुआ गांधी उद्यान, गूंजे जय श्रीराम के नारे

बरेली। धनतेरस पर बरेली के गांधी उद्यान मे आयोजित दीपोत्सव ने पूरा क्षेत्र रोशन कर दिया। इस उत्सव में 11,000 दीयों को जलाकर शहरवासियों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए और उत्साह से भरे माहौल मे सामूहिक रूप से दीप जलाए। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने खुद अपने हाथों से दीप प्रज्ज्वलन कर आनंद लिया। हजारों दीयों से जगमगाता गांधी उद्यान का दृश्य अयोध्या नगरी की भव्यता का अनुभव करा रहा था। कार्यक्रम में उपस्थित लोग सेल्फी लेकर इस खास पल को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे गांधी उद्यान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपनी भागीदारी निभाई। मेयर डॉ. उमेश गौतम और अपर नगरायुक्त एसके यादव ने पहला दीया प्रज्ज्वलित किया और इसके बाद सभी ने दीप जलाए। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि बरेली में अयोध्या की तरह हजारों दीप जलाकर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वही दूसरी ओर जनसेवा टीम ने नॉवल्टी चौराहे पर एक दीया वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल में सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया और दीपावली के अवसर पर एक-दूसरे को नौ दीये भेंट कर नफरत के अंधेरे को मिटाने का संदेश दिया। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने बताया कि यह आयोजन अमन और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर नईम खान, पाशा मियां नियाजी, मोहम्मद कसिम रजवी, मनोज भारती, मोहम्मद शादाब रजवी, डॉ. सीताराम राजपूत, हाजी साकिब रजा खां, जीशान इदरीसी, फिरोज मेहंदी, हाजी फैजान खां कादरी और सय्यद निशाद अली समेत कई लोग मौजूद थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *