उन्नाव – उन्नाव का गंगा तट आज दीप दान और आतिशबाज़ी से जगमग हो उठा ।विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने गंगा आरती की । यहां हजारों दिए जलाने के साथ ही गंगा आरती और भव्य आतिशबाज़ी भी की गई । वहीं लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से सार्थक सन्देश देने की भी कोशिश की गई । यहाँ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे, महा कुम्भ और स्वच्छ भारत मिशन की थीम देखने को मिली ।
जानकारी के अनुसार उन्नाव के इस गंगा घाट को पहले जगमग दियों से उजियारा करते हुए दिखाई दिए और आसमान में आतिशबाजी नदी में टिमटिमाते हुए हजारों दीप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । शुक्लागंज के इस गंगा तट पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और सदर विधायक पंकज गुप्ता ने गंगा आरती की साथ ही विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और विधायक ने गंगा में दीप दान किये । इसके साथ ही हजारों लोगों ने गंगा में दीपदान किये । इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के लोगो ने जागरूकता अभियान चलाया। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, मतदाता जागरूकता अभियान, सहित स्वच्छता अभियान को लेकर थीम के अनुसार रंगोली बनाकर शिक्षकों ने जागरूक करने का काम किया।