11 से 17 अगस्त तक बरेली मनाएगा स्वतंत्रता सप्ताह- डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी  ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम देश भर मे गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक जनपद के सभी आवासित गृहों, बहुमंजिला आवासीय ईमारतों मे संशोधित झण्डा संहिता के अनुसार सूती, खादी, ऊनी कपड़ों से बने निर्धारित आकार से मशीन अथवा हस्तनिर्मित झण्डों को फहराया जाए। उन्होंने कहा कि हर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है। सभी नागरिकों विशेषकर समस्त संगठनों के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ की महिलाओं से कहा कि आयोजन से जुड़कर अपने फहराये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सैल्फी लेकर ट्विटर, व्हाट्सअप, यू-ट्यूब, फेसबुक, टेलीग्राम पर भी अवश्य पोस्ट करे। उन्होंने कहा कि झंडे के साथ रैली भी निकाली जाए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करे। रविवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने संगठनों के सदस्यो एवं समाजसेवी संस्थाओं से कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह तथा ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाने मे आपके बहुमूल्य योगदान की अपेक्षा है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश परियोजना अधिकारी तेजवंत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार सहित संगठनों के सदस्य एवंसमाजसेवी संगठनों की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *