पटना – बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा के जगदीशपुर से अजीब खबर सुनने को मिली ,जिसे सुनने के बाद पुलिस प्रशासन की लपरवाही सामने आई ,जगदीशपुर निवासी रविकांत कुमार के पुत्र 11 दिन से हैं लापता ,कई बार थाना जाने के बाद निराशा लौटना पड़ा मगर उन्होंने हार नहीं मानी और मिशन ओपी थाना को आवेदन देकर अपनी पीड़ा बताई और 2 दिन पहले आवेदन स्वीकार किया गया ,आपको गौरतलब कर दूं बरबीघा के जगदीशपुर से रविकांत कुमार का पुत्र पहलाद कुमार जो कि दसवीं वर्ग का छात्र है वो 11 दिनों से लापता है ,लापता पुत्र के पिता ने बताया कि पहलाद +2 उच्च विधालय का छात्र है जो कि घर से काफी दूरी होने के कारण वह अवासीय विधा निकेतन पब्लिक स्कूल में रहकर वहां से ट्यूशन किया करता था , उसी दिनचर्य में 1 मई को पहलाद सुबह 6:30 बजे हॉस्टल से ट्यूशन के लिए राजू सर के यहां गया था जिसके बाद वह हॉस्टल वापस नहीं आ सका. जबकि वह हमेशा सुबह 7:30 बजे तक हॉस्टल पहुंच जाया करता था ।इसी को लेकर परिजनों ने मिशन ओपी थाना से गुहार लगाई है , वर्तमान और नए शेखपुरा एसपी से परिजनों को काफी उम्मीद है। इसलिए आज ये मुलाकात करने भी गए जहां उन्हें कल मिलने की 10 बजे आश्वासन मिली है ,वहां से मिलकर आने के बाद परिजन ने बताया कि मुझे विश्वास है एसपी दया शंकर हमारे बच्चे को जरूर खोज निकालेंगे ऐसा उम्मीद गायब बच्चे की मां ने जताया ।आपको गौरतलब कर दूं पहलाद के लापता हो जाने से उनकी मां कई दिनों से भूखी प्यासी हैं वो भी इस उम्मीद से ताकि उनका बच्चा वापस मिल जाये ।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार
11 दिन से है लापता है छात्र :लापरवाह बना पुलिस प्रसाशन
