भमोरा, बरेली। झारखंड से अफीम लाकर जिले मे बेचने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्करों को 11 किलो अफीम के साथ एएनटीएफ की बरेली यूनिट ने गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी टीम को चकमा देकर फरार हो गया। टीम आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर फरार आरोपी की तलाश कर रही है। एएनटीएफ बरेली यूनिट के प्रभारी विकास यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भमोरा क्षेत्र में अफीम की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद उन्होंने भमोरा पुलिस और लखनऊ मुख्यालय की सर्विलांस टीम के साथ तस्करों की घेराबंदी की और रविवार दोपहर में भमोरा क्षेत्र के रमपुरा बुजुर्ग अंडरपास के पास से दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम कंडे मुंडा और बल्का मुंडा निवासी झारखंड बताया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। दोनों के कब्जे से 11 किलो अवैध अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक कार, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 9,200 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड के पहाड़ी इलाकों में चोरी-छिपे अफीम की खेती करते थे। वहां से तैयार माल बरेली तस्करों तक पहुंचाया जाता था जो आगे इसे ऊंचे दामों पर पंजाब भेजते थे। जिस दिन गिरफ्तारी हुई। उस दिन भी दोनो बरेली के एक तस्कर को अफीम की खेप देने आए थे। पुलिस ने इस मामले मे थाना भमोरा मे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव
