11 करोड़ की लागत से बना स्काईवॉक का उद्घाटन नही होने से अधर मे लटका

बरेली। शहर बरेली स्मार्ट सिटी के तहत पटेल चौक पर 11 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया स्काईवॉक उद्घाटन न होने से जंक खाने लगा है। विभागीय अधिकारी चुनाव के समय दावा कर रहे थे कि आचार संहिता खत्म होते ही इसका उद्घाटन कराकर इसे जनता के समर्पित कर दिया जाएगा लेकिन यह दावा धरातल पर न उतर सका। अभी तो स्काईवॉक में काफी काम रह गया है। अगर इसका उद्घाटन किया गया तो पैदल चलने वालों को ही सहुलियत होगी लेकिन दुकानों का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण दुकान नही बन सकेंगी। इस मामले मे स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि इसके उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द की इसको जनता के समर्पित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पटेल चौक पर जाम की समस्या को दूर करने और पैदल चलने वालों की सहुलियत दिलाने के लिए बनाया गया स्काईवॉक अभी भी अधर मे लटका हुआ है। लोगों का कहना है कि इसके निर्माण मे इतनी मोटी रकम खर्च की गई है फिर भी यह स्काईवॉक लोगों को सहुलियत नहीं दिला पा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ समय बाद इस पर जंक लगना शुरू हो जाएगी। स्काईवॉक को देखकर लग रहा है कि विभागीय अफसर इसको बनवाकर भूल गए हैं। बताते चलें कि उद्घाटन से पहले ही स्काईवॉक में कई खामिया नजर आने लगी हैं। लोहे की ग्रील पर जंक लगना शुरू हो गई है। वही लिफ्ट और एस्केलेटर की ओर गौर नही दिया गया तो इनके भी खराब होने की संभावना है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *