बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए (05056-05055) रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 11 अप्रैल से 30 जून 2021 के मध्य किया जाएगा। 16 कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 अप्रैल से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को रामनगर से 19.50 बजे चलेगी। काशीपुर से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.43 बजे, लालकुआ से 21.47 बजे, पंतनगर से 22.05 बजे, किच्छा से 22.17 बजे, बहेड़ी से 22.35 बजे, इज्जतनगर से 23.25 बजे, बरेली सिटी से 23.43 बजे, बरेली जं. से 23.58 बजे, दूसरे दिन बदायूं से 00.40 बजे, उझानी से 00.58 बजे, सोरों शूकरक्षेत्र से 01.28 बजे, कागसंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.57 बजे, मथुरा कैंट से 04.00 बजे, मथुरा जं. से 04.10 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा जं. से 05.50 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी यात्रा में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़़ी 12 अप्रैल से 30 जून 2021 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आगरा फोर्ट से 20.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा जं. से 20.56 बजे, अछनेरा से 21.40 बजे, मथुरा जं. से 22.50 बजे, मथुरा कैंट से 23.05 बजे, हाथरस सिटी से 23.45 बजे, दूसरे दिन सिकन्दरा राव से 00.20 बजे, कासगंज से 01.05 बजे, सोरों शूकरक्षेत्र से 01.24 बजे, ऊझानी से 01.52 बजे, बदायूं से 02.05 बजे, बरेली जं. से 03.05 बजे, बरेली सिटी से 03.20 बजे, इज्जतनगर से 03.38 बजे, बहेड़ी से 04.13 बजे, किच्छा से 04.34 बजे, पंतनगर से 04.51 बजे, लालकुआॅ से 05.20 बजे, बाजपुर से 06.10 बजे तथा काशीपुर से 06.35 बजे छूटकर रामनगर 07.20 बजे पहुचेंगी। इस गाडी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये गए है।।
बरेली से कपिल यादव