11व12 अक्तूबर को कार्य बहिष्कार को लेकर हुई राज्य कर्मचारियों की बैठक

गाजीपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वाहन पर 11 और 12 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार को सफल बनाने हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा तहसील महमूदाबाद पर बैठक की गई। इस बैठक में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन हर वर्ग के कर्मचारी व शिक्षकों का अधिकार है। कर्मचारी व शिक्षक पुरानी पेंशन को पाने के लिए रोड से लेकर लोकसभा तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त लेखपालों कर्मचारियों से अपील किया कि परिषद द्वारा घोषित कार्य बहिष्कार 11 और 12 अक्टूबर को सफल बनाने के लिए विकास भवन पहुंचे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणत्तर कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारी व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो जनपद के समस्त कर्मचारी व शिक्षक द्वारा वर्ष 2019 के लोकसभा के चुनाव में इसका भरपूर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सभी नौजवान कर्मचारी साथियों से अपील किया कि 11 और 12 अक्टूबर को विकास भवन में सुबह 11:00 बजे पहुंचकर इस कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करें। इस बैठक में डी.एस. राय, राकेश कुमार पांडेय, बृजेश यादव, संतोष राय, रविकांत सिंह, शशिकांत चतुर्वेदी, लल्लन यादव, राजीव, राजेश वर्मा, पुनीत, सुनील, दीपक, प्रियंका राय, नम्रता सिंह, सविता यादव, छाया सिंह, गुड़िया सिंह, सुनील सिंह, राधिका जायसवाल, पंकज, विनोद आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन लूरखुर राम ने किया।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *