बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को टीबी के 100 दिवसीय अभियान के तहत नगर पंचायत मे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे कस्बे के 108 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जिसमें से 11 संदिग्ध लोगों के बलगम का सैंपल लिया गया। जिसमे एक्सरे, बलगम व शुगर जांच की गई। मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई। डॉ मयंक ने लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया साथ ही लक्षण होने पर अपने पास के सीएससी व पीएचसी या आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे जांच करने के लिए बताया गया। कैंप मे डॉ मयंक सागर, राजीव शर्मा (HEO), STS पंकज, अरुण, सावित्री सिंह, शिवानी, रिशु, कुमकुम आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव