*सीएमओ ने 108 एम्बुलेंस चालक की लापरवाही सम्बंधित शिकायत भेजी शासन को
तितावी /मुजफफरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में संचालित 108 एम्बुलेंस चालक को लापरवाही और झूट बोलना उस वक्त भारी पड़ गया जब सीएमओ साहब सभी एम्बुलेंसों की लोकेशन चैक करते हुए मौके पर जा पहुंचे ।
सीएमओ पी एस मिश्रा आज सुबह अचानक कांवर्ड ड्यूटी में लगी प्रतिएक एम्बुलेंस की खुद लोकेशन और उनको मौके पर जाकर चैक कर रहे थे ।जब सीएमओ ने थाना तितावी क्षेत्र में तैनात 108 एम्बुलेंस की लोकेशन उसके चालक से पूछी तो उसने सीएमओ मु नगर को अपनी गलत लोकेशन बताते हुए झूट बोल दिया कि वह एम्बुलेंस सहित अपनी लोकेशन पर खड़ा है।
जबकि सत्य कुछ और ही था दरअसल जिस लोकेशन पर सीएमओ साहब ने एम्बुलेंस चालक से पूछा था वह उस लोकेशन पर था ही नही । वरण वह 108 एम्बुलेंस सहित मौके से नदारद था और सीएमओ पी एस मिश्रा से उसने अपनी लोकेशन गलत बता दी बस फिर क्या था सीएमओ ने तुरन्त उसके स्टाफ के आलाधिकारियो को मौके पर बुलवा लिया और उस एम्बुलेंस चालक को भी ।
उन्होंने 108एम्बुलेंस के जिला प्रभारी को भी मौके पर बुलवा लिया और एम्बुलेंस 108 जिसका नम्बर यूपी 41जी 0907 है कि लोकेशन शामली रोड तितावी मे ईट भट्टे की लोकेशन पर जाकर फोन किया कि आपकी एम्बुलेंस गाडी कहा खडी है ।
चालक ने सभी अधिकारियों को झूठ बताया कि वह अपनी लोकेशन पर है ओर कांवड डयूटी पर है ।
इस झूठ को पकड़ने के बाद सी0 एम 0ओ0 को गुस्सा आ गया क्योकिं सी एम ओ खुद वहीं खडे होकर एम्बुलेंस चालक को फोन कर रहे थे और उन्होंने फोन पर ही एम्बुलेंस चालक को लापरवाही बरतने पर डाट लगाई।
बताया जाता है कि चालक गाडी को लेकर मौके से सुबह से ही गायब था जबकि उसकी ड्यूटी कांवड यात्रा में लगी थी ।
सी एम ओ ने कांवड मेले मे इस लापरवाही पर कडी नाराजगी के साथ 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी सन्नी सिंह से उक्त पूरे मामले को लेकर शासन सहित 108 के लखनऊ लखनऊ स्थित कार्यालय में शिकायत करने की बात कही। और एम्बुलेंस चालक को लापरवाही बरतने पर उसकी सेवायें समाप्त करने हेतू तत्काल प्रभाव से निलंबन किये जाने हेतु सम्बंधित के बारे मे शासन को पत्र भेजने की बात कही।
सी एम ओ पी एस मिश्रा की आज की इस कार्यवाही से कांवड मेले मे लगी सभी 108 एम्बुलेंस के स्टाफ मे खल बली मची हुई है।।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह