कुशीनगर- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय रविंद्र नगर के विकास भवन परिसर में सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे के द्वारा 107 दिव्यांग जनों में विभिन्न प्रकार के कुल 114 उपकरण वितरित किए गए, परंतु विभाग के द्वारा नया बैनर बनवाने की जरूरत नहीं समझी गई और कार्यक्रम स्थल पर पिछले वर्ष का बैनर झूलता हुआ दिखा |दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि एक नया बैनर लगाया गया था जिस पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का नाम लिखा हुआ था | एक पुराने बैनर पर जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पदनाम के ऊपर नाम की जगह सफेदा लगाकर काम चलाया गया |जब कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था और पूरी तैयारी के साथ किया गया |
दिव्यांग जनों में 79 ट्राई साइकिल, दस व्हील चेयर ,2 जोड़ी कान की मशीन , चार एम आर किट ,5 जोड़ी बैसाखी ,एकस्मार्ट केन, एक लेप्रोसी किट तथा पांच कैलिपर सहित कुल 114 उपकरण वितरित किए गए |
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता , जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुनहरी लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
– आर के भट्ट