105 वां उर्से रज़वी का पोस्टर हुआ जारी: 10, 11, 12 सितम्बर को मनाया जायेगा उर्स रज़वी

बरेली- 105 वां उर्से रज़वी का पोस्टर जारी कर दिया गया। 10, 11, 12 सितम्बर को जांनाशीने ताजुश्शरिया ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया क़ाइद ए मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती में खानकाहे ताजुश्शरिया/जामियातुर्रजा में मनाया जाएगा।

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उर्से रज़वी का पोस्टर का पोस्टर जारी हो गया है ।सलमान मिया ने बताया कि उर्स रज़वी में देश विदेश से उलेमा किराम व लाखो ज़ायरीन आते हैं और उर्स मे शिरकत फरमाते हैं । उर्से रज़वी को लेकर जल्द ही वालिन्टियर की मीटिंग होगी और तय्यारियो का जायजा लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया व ईमेल के माध्यम से देश विदेशों में उर्स के निमंत्रण भेजे जा रहे हैं ।

इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, डॉ मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, मोइन खान बख्तियार खान, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *