बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस नेटवर्क मुख्य सप्लायर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश चल रही है। शुक्रवार को दरोगा पंकज कुमार व आदेश कुमार ने सूचना पर अगरास तिराहा पर घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कौशल कुमार निवासी पट्टी और साजिद निवासी अगरास के रूप मे हुई है। तलाशी में पुलिस ने कौशल से 51 ग्राम और साजिद से 54 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वे अजीम निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक कम दाम मे खरीद कर ट्रक चालकों को सप्लाई करते है। पुलिस ने अजीम को दर्ज मुकदमे मे वांछित किया है। थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी साजिद के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। फरार अजीम का भी आपराधिक इतिहास रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्मैक का यह खेल सिर्फ छोटे तस्करों तक सीमित नही है। बड़े स्मैक तस्कर खुद को समाजसेवी और नेता के रूप मे पेश कर रहे है। कस्बे से निकलकर यह नशे का जाल आसपास के ग्रामीण इलाकों तक फैल चुका है।।
बरेली से कपिल यादव
