बरेली। श्रीवनखंडी नाथ मंदिर जोगीनवादा मे होने वाले रावण के पुतले दहन मे इस बार भी रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले जलाए जाएंगे। मंदिर कमेटी ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मंगलवार की सुबह इसे क्रेन की सहायता से खड़ा किया जाएगा। कारीगर पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। जिसके बाद यह पुतले विजयदशमी उत्सव के लिए तैयार हो जाएंगे। श्री रामलीला समिति जोगीनवादा पिछले 73 वर्षों से रामलीला मंचन के साथ ही दशहरा मेले का आयोजन करती आ रही है। पुतला दहन के भव्य कार्यक्रम का आयोजन इस बार मंगलवार को होगा। इसकी तैयारी अंतिम दौर में है। अबकी बार हर साल से बड़ा लगभग 105 फिट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। वही दूसरी ओर 85 फिट के कुंभकरण व 80 फिट के मेघनाद के पुतले का दहन होगा। इन सभी के पुतले कारीगर द्वारा मंदिर परिसर में तैयार हो गए हैं। इसके अलावा लंका भी तैयार की जा रही है। जिसे भी उसी दिन जलाया जाएगा। रामलीला समिति के गिरधारी साहू व हरिओम राठौर ने बताया कि रावण का पुतला इस बार बटन दबाते ही जल जाएगा। मेले को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव