103 मरीजों को नि:शुल्क वितरित की गई होम्यो औषधि व किया जागरूक

भोजीपुरा, बरेली। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर व कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत होम्योपैथी विभाग की ओर से नि:शुल्क जांच और उपचार शिविर लगाया। 103 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें औषधियां वितरित की गई। गुरुवार को होम्योपैथी विभाग की ओर से भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा घंघोरी के श्री हरीश कुमार मैमोरियल पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ परामर्श चिकित्सक डॉ शांतुल कुमार गुप्ता ने किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार आर्य ने कहा कि होम्योपैथी में हर प्रकार के रोग को जड़ से समाप्त करने की शक्ति होती है। इस दौरान लोगों से होम्योपैथी से उपचार कराकर स्वस्थ्य रहने की अपील की गई। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक अनिल गंगवार ने शिविर कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। समाजसेवी अनिल गंगवार समाज के प्रति जागरूक और समाज की सेवा में लगे रहते है। उन्होंने सरकार की नीति को घर-घर व कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजर, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु, फार्मासिस्ट दयाशंकर, चपरासी राजकुमार, विजय प्रकाश सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *