सीएमओ विनीत कुमार शुक्ल ने की शुरुआत
अंतिम विकल्प न्यूज़
बरेली:-गुरुबार को सीएमओ द्वारा 102-UP APP का उद्घाटन मोबाइल फोन और बायोमेडिकल मशीन देख कर शुरुआत की।इन्दरजीत सिंह(प्रोग्राम मैनेजर)द्वारा यह जानकारी दी गई कि आने वाले समय में मरीजों को सही समय पर एंबुलेंस देने के लिए लागू किया गया है।इस एप के द्वारा एम्बुलेंस में कार्यरत EMT और पायलट की अटेंडेंस लगाई जाएगी और साथ ही साथ मरीज से संबंधित बाकी जानकारी भी ऐप के द्वारा ऑनलाइन सबमिट होंगी।इस ऐप की मॉनिटरिंग उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और GVK-EMRI द्वारा किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मौजूद राहुल ऋषि,ऋषभ और राम प्रकाश मौजूद थे।
– बरेली से कपिल यादव