10000 की जगह 20000…एटीएम से निकलने लगे दोगुने पैसे, दौड़ पड़े लोग

बरेली। मंगलवार को एसबीआई के एटीएम से दोगुने नोट निकलना शुरू हो गए। रुपये दोगुने निकलने की खबर लोगों को लगी तो एटीएम के बाहर भीड़ जमा हो गई। एक बजे तक करीब 100 लोगों ने एटीएम से रुपये निकाले। इस बीच एटीएम से चार लाख रुपये अधिक निकल चुके थे। मामला संज्ञान में आने पर बैंक कर्मियों ने दोपहर एक बजे एटीएम से निकासी बंद कर दी। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों रिकवरी नोटिस भेजकर वसूली की जाएगी। मामला सैदपुर नगर का है। यहां एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। मंगलवार को सुबह दस बजे एटीएम में आठ लाख रुपये डाले गए। 11 बजे लोगों ने रुपये निकालने शुरू किए तो एटीएम मे तकनिकी खराबी के कारण दोगुने नोट निकलने शुरू हो गए। दस की जगह बीस हजार रुपये निकल रहे थे। इसके बाद यह खबर आग की तरह नगर में फैल गई। लेकिन बैंक के अंदर बैठे अधिकारी व कर्मचारियों को भनक तक नही लगी। देखते ही देखते एटीएम से रुपये निकालने वालों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इसकी सूचना एसबीआई की शाखा मे ब्रांच मैनेजर अल्पना शाही समेत स्टाफ को दी लेकिन किसी ने भी शिकायत को गंभीरता से नही लिया। नतीजा यह रहा कि एक बजे तक 100 लोग चार की जगह आठ लाख रुपये निकाल चुके थे। भीड़ लगने पर सिक्योरिटी गार्ड एटीएम पर पहुंचे और एटीएम को बंद कराया। साथ ही इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना पर एटीएम विभाग से जुड़े सीआरए संदीप पाल ने एटीम को चेक किया। बताया कि तकनिकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ है। जिनके पास दोगुने रुपये पहुंचे है। रिकवरी नोटिस भेजकर उनसे वसूली की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *