सीबीगंज, बरेली। मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को प्लेसमेंट कराने के क्रम मे सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीबीगंज, बरेली मे एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न व्यवसायों के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों का कई कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। संयुक्त निदेशक (प्रशि०/शिक्षु०) बरेली मंडल, बरेली एके राणा ने बताया कि मेले मे 35 नामी उद्योगों निजी अधिष्ठानो के द्वारा लगभग 1000 पदों पर भर्तियां की जायेंगी। समस्त व्यवसायों के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वह मेले में प्रतिभाग करके इस अवसर का लाभ उठाए और नौकरी पाकर अपने भविष्य को सुरक्षित करे। साक्षात्कार मे भाग लेने हेतु एक बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण के साथ राजकीय आईटीआई सीबीगंज बरेली मे 20 दिसंबर 2021 (सोमवार) को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। नोडल प्रधानाचार्य राम प्रकाश के अनुसार मेले में भाग लेने हेतु मास्क, आपसी दूरी व कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।।
बरेली से कपिल यादव