अमेठी/उड़वा-पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवं विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों के सहयोग से
लगभग 100 वर्ष पुराने शीतल दास बाबा के मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया मेले के दूसरे दिन शिव बारात यात्रा सम्पन हुई।
आपसी सहयोग और भाई चारे के बीच उड़वा में रामकुमार मौर्य की दुकान से शिव बारात शोभा यात्रा शुरु होकर पूरे जियासिंह,उड़वा व हेमराजपुर होते हुए शिव बारात यात्रा गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गयी।मेले में अत्यधिक भीड़ व शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया था । जिसमे प्रशासनिक अफसर और गड़मान्य लोगो की मौजूदगी में सकुसल शोभा यात्रा निकाली गयी इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजुद रहे।
शिव बारात यात्रा का संचालन कर रहे ग्राम प्रधान भीम सिंह,बिक्कू सिंह, शुभम सिंह, अनूप,भोलू सिंह,शैलेन्द्र शर्मा,गुड्डू विश्वकर्मा, भीष्म नारायण श्रीवास्तव, अनिल सैनी,विपिन सिंह, ओम सिंह, अशोक मौर्य, जगदेव मौर्य,भाजयुमो ब्लाक बहादुरपुर प्रभारी सन्त प्रसाद मौर्य व नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला संगठन महामंत्री विद्याशंकर मिश्रा आदि समस्त लोग शामिल हुए।
सन्त प्रसाद मौर्य अमेठी की रिपोर्ट