100 करोड़ टीकाकरण का जश्न दूसरे दिन भी रहा जारी:एसएन मेडिकल कालेज एक लाख कोविड टीकाकरण के करीब

*अब तक 96 हजार से अधिक लोगों को लग चुका है टीका

*सीफार के सहयोग से चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

आगरा- देश में 100 करोड़ टीकाकरण के विशाल लक्ष्य को पूरा कर बेमिसाल उपलब्धि हासिल करने का जश्न दूसरे दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र चौधरी ने की। डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज भी एक लाख टीकाकरण के करीब है। एक – दो दिन में यहां एक लाख लोगों को टीका लगाने का आंकड़ा पार हो जाएगा।

एसएन मेडिकल कॉलेज में बने कोविड टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि इसी साल 16 जनवरी को यहां कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। उस समय लोगों में टीका लगवाने को लेकर डर था। सभी वरिष्ठ साथियों ने लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए जागरुक किया। जब वरिष्ठों ने टीका लगवाया तो मातहतों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहन मिला। इसके बाद दूसरे महीने में तो लोग अपने आप टीका लगवाने के लिए आने लगे।

डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि इसके बाद तो लोगों में कोविड का टीका लगवाने की होड़ मच गई। लोग अब अपनी बारी आने से पहले टीका लगवाने के लिए यहां पर आने लगे, तब से अब तक लगातार एसएन मेडिकल कालेज में कोविड टीकाकरण अनवरत जारी है।

केंद्र के सह प्रभारी डॉ. हिमालय सिंह ने बताया कि हम यहां पर दो टीम के साथ रोजाना 400 से अधिक लोगों को कोविड से सुरक्षा के लिए टीका लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हमने एक दिन में सबसे अधिक 990 लोगों का टीकाकरण किया है।

टीकाकरण केंद्र के एक अन्य सह प्रभारी डॉ. वीरेश सिंह ने बताया कि हमारी टीम कोरोना से सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एसएन मेडिकल कालेज जनपद का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र है। सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी टीम टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर स्टाफ नर्स नूतन, सुनीता, डॉ. वकार, डॉ. शशांक, निखिल, अमित व सिक्यूरिटी में तैनात गार्ड अब तक मिली सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *