100 बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

पिंडरा/वाराणसी- नेशनल इंटर कालेज पिण्डरा में चल रहे 100 वी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को सिनीयर डिवीजन के कैडेट विशाल सिंह एवं अंजनी शर्मा को सर्वोतम छात्र सैनिक घोषित किया गया। जूनियर डिवीजन में यह खिताब कैडेट राहुल यादव एवं कशिश सिंह को प्राप्त हुआ।
प्रातःकालिन बेला में ही कैडेटो ने स्वच्छता जनजागरण रैली निकाली जो पिण्डरा बाजार होते हुए प्राथमिक चिकित्सालय होते हुए शिविर स्थल पर आकर समाप्त हुयी। कैडेटो ने प्राथमिक चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान के अंतरगत साफ-सफाई भी की। रैली को कैंम्प कंमाडेंट कर्नल मणि पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर शिविर स्थल से रवाना किया।

शिविर प्रशिक्षण के अंतर्गत कैडेटोे ने अचूक निशानेबाजी के गुर सीखे। सर्वोतम निशानेबाजी के बुनियादी उसूल क्या होते है, इसकी जानकारी प्राप्त की। बाद में कैडेटो को उदय प्रताप कालेज स्थित फायरिंग रेंज पर लाकर फायरिंग का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कैंम्प कंमाडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ, कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, ले. अरूण कुमार, थर्ड आफिसर शिवचन्द यादव, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, जय सिंह, नायब सूबेदार प्रदीप ओरान, महेश सिंह, एव बीएचएम ताजबर सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *