बरेली। एंटी करप्शन टीम ने जमीन की पैमाइश के बहाने दस हजार रुपये रिश्वत लेने मे सदर तहसील के कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) नरेंद्रपाल गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रिठौरा में मंगलवार शाम ढले गिरफ्तार करने के बाद टीम इज्जतनगर थाने ले गई। यहां इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने शून्य अपराध संख्या पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोपी बुधवार को जेल भेजा जाएगा। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि रिठौरा के निवासी पूरनलाल शर्मा ने उनसे मिलकर लिखित शिकायत की थी कि उनकी कस्बा रिठौरा में चार बीघा कृषि भूमि है। इसकी उन्हें पैमाइश करानी है। आरोप है कि रिठौरा क्षेत्र पर तैनात राजस्व निरीक्षक नरेंद्र पाल गंगवार ने पैमाइश के बदले 50 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने मामला जायजा बताकर मना किया तो भी 25 हजार रुपये से कम न लेने पर नरेंद्र अड़ गया। नरेंद्र के व्यवहार से परेशान पूरनलाल रुपये नही देना चाहते थे तो शिकायत कर दी। सीओ ने इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व मे टीम बनाई जो मंगलवार की शाम नरेंद्र के बताए स्थान रिठौरा ईदगाह के पास पहुंची। जैसे ही नरेंद्र ने हाथ मे रुपये पकड़े। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे सीधे इज्जतनगर थाने ले आई। यहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। कानूनगो नरेंद्र ने बताया कि 25 हजार रुपये मे सौदा तय हुआ था। पूरन ने पहली किस्त के रूप मे दस हजार रुपये देने को कहा था। बाकी रुपये बाद मे लेने थे। उसे नही पता था कि टीम उसके पीछे लगी है। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि यदि सरकारी कार्यालयों मे कोई अधिकारी या कर्मचारी शासकीय कार्य के बदले घूस मांग रहा है तो उसकी शिकायत एंटीकरप्शन के दफ्तर मे आकर कर सकते है। सीओ एंटी करप्शन के मोबाइल नंबर 9454405475 व प्रभारी निरीक्षक एंटीकरप्शन के मोबाइल नंबर 9454401653 पर भी सूचनाएं दी जा सकती है।।
बरेली से कपिल यादव